भिलाई। शासकीय आईटीआई के पास जीई रोड़ किनारे स्थित बासोतिया इंटरप्राइजेज कंपनी में 30 – 31 जनवरी की दरमियानी रात दो अज्ञात आरोपियों ने चौकीदार के ऊपर मिर्ची डालकर अंदर घुसे, चोरी का प्रयास किया गया । दोनों ऑफिस एवं अलमारी का ताला तोड़कर तलाशी ली । इस दौरान आरोपियों द्वारा कुछ कागजात भी अपने साथ ले गए हैं। चौकीदार की रिपोर्ट पर से खुर्सीपार के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के द्वारा कपिल चौधरी सेक्टर 02 सड़क 14 ब्लाक 05 मे रहते हैं। मेसर्स बासोतिया इंटर प्रायजेंस कंपनी आईटीआई के पास जीई रोड खुर्सीपार मे पिछले 12 वर्षो से चौकीदारी का काम करते हैं । कंपनी मे रात्रि 10-00 बजे से सुबह 10-00 बजे तक डियूटी रहती है। 30 जनवरी को करीबन रात्रि 09-45 बजे खाना खाकर सायकल से डियूटी करने कंपनी पहुंचा था। लक्ष्मण राव को डयूटी से छुडाया था।कंपनी के मेन दरवाजा को बंद करके आफिस के अंदर घुम रहा था। उसी समय कंपनी मे काम करने वाला लडका लोमेश कागज लेकर आये और कागजात को टेबल के उपर रखकर चले गये कंपनी के आफिस के सामने कुर्सी पर बैठा हुआ था। करीबन 12-00 बजे से 01-00 बजे मध्य रात्रि को कोई अज्ञात मिर्ची पावडर चौकीदार की ओर फेका तो जलन के कारण चौकीदार चिल्लाने लगा तो एक अज्ञात युवक उम्र करीब 22 से 25 साल का जो मटमैला रंग का टी शर्ट व कबरा टाईप का जींस पहना हुआ था। चेहरे को सफेद गमछा से बांधा हुआ था। पास मे आकर हाथ पकडकर बोला तुम शांत रहो और दुसरा युवक उम्र करीब 22 से 24 साल पतला दुबला मटमैला कलर का टी शर्ट पहना हुआ और सफेद कलर का धब्बेदार जींस पहना हुआ था । चेहरा को चेकदार गमछा से बांधा हुआ था जो मेरा हाथ पकड़ लिया और थोडी दुर ले जाकर बैठा दिया और बोले चुपचाप रहोगे तो कुछ नही करेंगे तुम चुपचाप बैठे रहो कहकर दोनो आफिस के ताला को पत्थर से तोड दिया और अंदर घुसकर लोहे की राड से अंदर के आलमारी को तोड दिया । अंदर मे क्या क्या हुआ मुझे मालुम नही है। कुछ देर बाद छोटा युवक लोटा मे पानी लेकर आया और मुह हाथ धो लो, पानी पी लो कहकर चला गया और आफिस का दुसरा कमरा को चाबी से खोलकर अंदर घुसकर खोजबीन किये कुछ समय बाद हाथ मे लाल कपडा पकडकर जाते समय कहा तुम जाकर कुर्सी मे बैठ जाओ हम जा रहे है ।कहते सीट के उपर चढकर पीछे तरफ कुदकर भाग गये। तब चौकीदार ने देखा आफिस के सामान को बिखेर दिया था। घटना की सूचना अपने मोबाईल फोन से सेठ नवीन बासोतिया को चौकीदार ने दी। रिपोर्ट पर से खुर्सीपार पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 34 एवं 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।