भोपाल। प्रदेश में बर्ड फ्लू की रफ्तार भले ही कम हो गई है। अब तक प्रदेश में साढ़े चार हजार पक्षियों की मौत हो चुकी है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह से बर्ड फ्लू के मामले आना शुरू हुए थे। खास बात यह है कि अब तक 32 जिलों में ही बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। अन्य जिलों में केस नहीं आए। अब बर्ड फ्लू की पुष्टि वाले जिलों में भी पक्षियोंं के मरने के मामले में कमी आई है। भोपाल सहित अन्य शहराें में इक्का-दुक्का पक्षियों के मामले सामने आ रहे हैं।
फ्लू की वजह से अंडा और मुर्गी के मार्किट में कमी आई है। पहले खप्त25 टन का होता था जो अब रोजाना 15 टन का हो गया है। अभी लोकल भोपाल के पोल्ट्री फार्म के मध्यम से मांग पूरी हो रही है। फ्लू की वजह से ने राज्यों से माल के सप्लाई में कमी है।
अब असर कम हो रहा है
अब भी अन्य प्रदेशों से पोल्ट्री उत्पादों की आवक पहले जैसी नहीं है। हालांकि अब केस कम हो रहे हैं। जिलों की संख्या भी नहीं बढ़ रही। धीरे-धीरे बर्ड फ्लू का असर कम हो रहा है।
यहां मारी गई मुर्गियां
झाबुआ- 426
रायसेन- 160
हरदा- 370
मंदसौर- 95