मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही हाइब्रिड तरीके से फिजिकल सुनवाई शुरू की जाएगी। यह जानकारी बार काउंसिल आफ इंडिया ने दी। कोरोना महामारी के कारण सुप्रीम कोर्ट में लंबे समय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल सुनवाई हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई बहाल कराने के लिए मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, और सालिसिटर जनरल तुषार मेहता, बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को बैठक कर इस विषय पर विचार विमर्श किया।
इस संबंध में जारी बयान के अनुसार मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सभी जज फिजिकल सुनवाई शुरू करने के पक्ष में हैं। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट को रास्ता निकालना है। इस काम को धीरे-धीरे अंजाम दिया जाएगा।
मनन कुमार ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने शीर्ष कोर्ट के महासचिव से इस मामले की तकनीकी समस्याओं पर विचार कर उन्हें हल करने को कहा है। उम्मीद है मार्च के पहले सप्ताह से कोर्ट में सामान्य तरीके से कामकाज शुरू हो जाए।