*केंद्र सरकार का बजट 2020-21 समग्र विकास की ओर अग्रसर:- अवधेश सिंह चन्देल
*(बजट नीति पर पूर्व विधायक ने निर्णायक व ऐतिहासिक बताकर दी अपनी प्रतिक्रिया)*
रिपोर्टर लाला सिंग ठाकुर
बेरला:- बेमेतरा विधानसभा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल ने केंद्र सरकार द्वारा पेश हुए बजट 2020-21 पर प्रतिक्रिया देकर मोदी सरकार की नीति की जमकर सराहना की है।बतौर चन्देल ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में बजट की रूपरेखा कोरोनाकाल से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने वाला है।इस बार का बजट आमजनों के हितों को ध्यान में रखकर लाया ऐतिहासिक व निर्णायक बजट है।ऐसे बजट की जितनी प्रशंसा व सराहना की जाए कम ही है।क्योंकि जिस हिसाब से कृषि, स्वास्थ्य, रक्षा, हाइवे, रेलवे से लेकर आवागमन सहित बुनियादी ढाँचागत सुविधाओं का विशेष जोर दिया गया है।उन्नतशील इंफ्रास्ट्रक्चर से निकट भविष्य में देशभर में जबरदस्त निवेश बढ़ेगा।जिससे लोगों को रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान होगे।बेरोजगारी व गरीबी मिटाने का भरसक प्रयास मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है।स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट को बढ़ाकर अमूलचूल परिवर्तन किया गया।कृषि सेक्टर में किसानो के हित मे एमएसपी को बनाये रखने व कृषकों को खेती के लिए प्रोत्साहित करने की क्रांतिकारी कोशिश है।कई महत्वाकांक्षी योजनाओं से जनता के चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ रग है।महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिलने से काफी समस्याएं दूर हो रही है।रक्षा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति व विकास केंद्र की मोदी सरकार की राज में हो रहा है।व्यापार के क्षेत्र में कई सारे बदलाव लाकर मज़दूर, किसान एवं व्यापारी वर्ग के लोगों को सम्मान व पहचान दिलाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।हर सेक्टर व वर्ग के लोग आज खुशहाली से जीवनयापन कर रहे है,जिसमे केंद्र की मोदी सरकार का काफी अविस्मरणीय योगदान रहा है।महामारी कोविड-19 के कोरोना संकटकाल के बीच बजट 2020-21 देश की सुस्त हो चुकी इकोनॉमी को नई ऊर्जा दे कर गतिशीलता प्रदान करेगा।साथ ही देश की नींव व रीढ़ को मजबूती देकर देश को समग्र विकास की ओर अग्रणी होकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग ही मुकाम व पहचान दिलाएगा।जो कि देश व देशवासियों के लिए गौरवपूर्ण है।