सरगांव। के बैतलपुर स्थित एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी की कोशिश करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस मामले में एक युवक अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सरगांव पुलिस की टीम सोमवार की रात गश्त पर निकली थी। इस दौरान बैतलपुर स्थित एसबीआई के एटीएम के पास रात एक बजे तीन संदिग्ध युवक नजर आए।
इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इतने में अंधेरे का फायदा उठाकर दो युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। जांच में पता चला कि बाइक सवार युवक एटीएम से रकम उड़ाने के फिराक में थे। उनके पास औजार वग़ैरह भी था। पकड़े गए युवक को पुलिस थाना ले आई। पूछताछ में पता चला कि मुकुंदा यादव पिता ध्वजाराम यादव ग्राम रमतला का रहने वाला है।
वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर एटीएम को कटर से काटकर चोरी करने के प्रयास में था। उससे पूछताछ कर पुलिस ने गांव के ही उसके दोस्त केवलराम वर्मा को पकड़ लिया पुलिस ने युवकों से घटना में प्रयुक्त बाइक, कटर मशीन व हथियार को जब्त कर लिया है। एटीएम में देर रात हुई इस घटना के बाद आसपास क्षेत्र के लोगों में हडकंप मच गया है।
पुलिस ने इस घटना की सूचना बैंक को दी। फिर उनकी रिपोर्ट पर धारा 457, 511, 34 व 25 आर्म्स एक्ट के साथ ही लोक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3, 4 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। दोनों गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार युवक रवि वर्मा की तलाश की जा रही है।