कोंडागांव/बिलासपुर। नेशनल हाईवे 30 पर बस और कार में जोरदार भिड़ंत हुई है। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि 1 युवक की हालत गंभीर है। घटना कोंडागांव जिले के जोबा गांव की है। जानकारी के अनुसार मृतक परिवार धमतरी से सुकमा लौट रहा था।
इधर बिलासपुर में मंगलवार देर रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हंगामे और उपद्रव की सूचना पर आसपास के थानों से फोर्स मौके पर पहुंच गई। इसके बाद ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा सीपत थाना क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, कुकदा निवासी बजरंगी सूर्यवंशी (24) और सन्नी सूर्यवंशी (20) अपने साथियों के साथ बिलासपुर से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 9.30 बजे मटियारी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक उछलकर नीचे गिर पड़े और ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। दोनों के शव ट्रेलर के नीचे ही फंस गए। इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग निकला।
ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, वाहनों में तोड़फोड़
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। वहीं कुछ लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर एडिशनल SP उमेश कश्यप सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद क्रेन बुलाकर ट्रक को सड़क से हटाया गया। देर रात तक दोनों युवकों की शिनाख्त हो सकी।