बगावत से पहले तक ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रहे राजीब बनर्जी ने जैसी ही पार्टी बदली तृणमूल कांग्रेस उन्हें भ्रष्ट बताने में जुट गई है। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए राजीब बनर्जी के खिलाफ ममता बनर्जी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जांच शुरू कर दी है। खुद ममता बनर्जी ने पूर्व वन मंत्री राजीब पर भ्रष्टाचार के आरोप जड़े हैं। उन्होंने कहा कि चोरी करने के बाद वह बीजेपी में चले गए हैं।
ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तरी बंगाल के अलीपुरद्वार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ”वह शख्स जो हमारे साथ था और अब जा चुका है, उसने वन सहायकों की भर्ती प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ियां की हैं। उसने चोरी की और फिर बीजेपी में चला गया।”
ममता बनर्जी ने कहा, ”मुझे कई लोगों से शिकायतें मिली हैं। हम जांच कर रहे हैं। यदि अगले 3-4 दिन में चुनावों की घोषणा हो जाती है उसके बावजूद भी जांच जारी रहेगी।” टीएमसी और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद राजीब बनर्जी 30 जनवरी को बीजेपी में शामिल हुए। उन्होंने इससे पहले वन मंत्री का पद छोड़ दिया था।
हालांकि, राजीब बनर्जी से संपर्क नहीं हो सका है, लेकिन बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल किया है कि यदि वह जानती थीं कि वन मंत्री भ्रष्ट थे तो उन्होंने उन्हें भाजपा में शामिल होने से रोकने के लिए दूत क्यों भेजे थे? बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, ”राजीब जब टीएमसी में थे तो बहुत अच्छे थे। हम राजीब को जानते हैं वह बहुत अच्छे परिवार से हैं। यदि मुख्यमंत्री जानती थीं कि राजीब भ्रष्ट हैं तो उन्होंने टीएमसी सांसद सौगत रॉय और मंत्री पार्थ चटर्जी को भेजकर उन्हें पार्टी छोड़ने से रोकने की कोशिश क्यों की? क्यों उनकी पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती? लोग सबकुछ जानते हैं। जो नेता टीएमसी में सम्मान के साथ नहीं रह पा रहे हैं और पार्टी छोड़ रहे हैं उन्हें भ्रष्ट बताया जा रहा है।”
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी वॉशिंग मशीन है, जिस लोग साफ होने के लिए जॉइन करत हैं। ममता बनर्जी ने कहा, ”सभी चोर, गुंडे, डकैत बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और पार्टी कहती है कि वह बीजेपी को हराएगी। आप टीएमसी को कभी नहीं हरा सकते।”