भिलाई नगर।
श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा आयोजित श्रीराम कप क्रिकेट टूर्नामें
मेगा फाइनल्स 3 फरवरी को देर शाम तक खेले गए। जिसमें सीनियर वर्ग में छावनी प्रखण्ड एवं जूनियर वर्ग में केम्प प्रखण्ड की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर खिताब हासिल किया। मैच के पूर्व दोनों वर्गों की सभी टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पहुंचकर एक दूसरे की हौसला आफजाई की। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा प्रभु श्रीराम के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। अतिथि के रूप में मंच पर पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, श्रीराम जन्मोत्सव समिति के प्रदेश अध्यक्ष रमेश माने, प्रदेश महामंत्री बुद्धन सिंह ठाकुर, चंदन सिंह भदौरिया, आऱपी शर्मा उपस्थित थे। सीनियर वर्ग में पहला फाइनल मैच छावनी एवं पूर्व प्रखण्ड के मध्य खेला गया। जिसमें छावनी प्रखण्ड ने शानदार जीत दर्ज की और खिताब हासिल किया। वहीं दूसरे मैच में जूनियर वर्ग में केम्प और पश्चिम प्रखण्ड के बीच खेले गए मैच में केम्प ने खिताबी जीत हासिल की।