मुंगेली। पत्रकारिता की आड़ में वसूली के मामले खूब सामने आते हैं 24 घंटे पहले ही एक शातिर कुख्यात अपराधी को मासूम बताने का कुत्सित प्रयास भी कुछ मीडिया से जुड़े लोगों द्वारा किया गया इसके पटाक्षेप होते होते बिलासपुर की महिला मित्र के साथ पत्रकार द्वारा एक वन विभाग के रेंजर को ब्लैकमेलिंग व झूठे मामले में फसाने लम्बी रकम लेने के बाद भी भयादोहन करने का मामला सामने आया है। अभी ताजातरीन मामला जो सामने आया है वो मुंगेली जिले का है जहां एक अधिकारी को किसी मामले में फसाने के एवज में ब्लैकमेलिंग कर पैसे की मांग की गई। जहां खुद परमवीर सिंह पत्रकार होने के हवाले से एक महिला सहयोगी वर्षा तिवारी के साथ शख्स ने फ़ारेस्ट रेंजर सीआर नेताम से लाखो रुपये की मांग किये । दोनो ही पीड़ित व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते रहे।
मुंगेली के सिटी कोतवाली में रेंजर सीआर नेताम ने बिलासपुर के दो पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जिसमे एक तो पुरुष है वहीं दूसरी महिला है। उसका आरोप है कि ने एक महिला का सहारा लेकर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और इसके एवज में रुपयों की मांग की गई।
वहीं, सिटी कोतवाली सूत्र से मिल रही जानकारी के मुताबिक शहर में इन दिनों पत्रकारिता की आड़ में कथित पत्रकारों का एक गिरोह काम कर रहा है, जो भोले भाले लोगों को किसी मामले में फंसाकर उनसे रुपये की मांग करता है। रुपये न देने पर पीड़ित को किसी न किसी मामले में फंसाने का कार्य कर रहा है। फिलहाल महिला,पुरुष से पत्रकारिता की आड़ में उगाही किए 8 लाख रुपए जप्त कर धारा 384,34 के तहत प्रारंभिक कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।