रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीते करीब 1 माह से लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न संभागों और जिलों और अब तक करोड़ों की सौगात भी पेश कर चुके हैं, तो प्रदेश में विकास की रफ्तार को बढ़ाने की दिशा में भी लगातार योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान दे रहे हैं।
प्रदेश में इस दौरान राजनीतिक उठापठक का दौर भी चल रहा है, जिसकी चर्चाएं भी हैं, लेकिन जुबान बंद भी हैं। कांग्रेस हमेशा से गुटीय राजनीति को लेकर चर्चा में रही है, पर सत्ता में आने के बाद से इस कलह को दूर रखने की कोशिशें राजनीतिक समीकरण के माध्यम से जारी है, इसके बावजूद गाहे-बगाहें इसका असर नजर आ ही जाता है।
बहरहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 2.00 बजे रायपुर माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे वहां से कार द्वारा अपराह्न 4. 00 बजे छत्तीसगढ़ सदन के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। सीएम की सीनियर लीडर्स से छत्तीसगढ़ में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री का इस समय दिल्ली जाना भले ही एक सामान्य प्रवास है, लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से इसे काफी खास माना जा रहा है। जिन विषयों को लेकर पार्टी के कामों में गतिरोध आया है, आशंका व्यक्त की जा रही है कि उस पर एक बार फिर चर्चा हो सकती है।