नई दिल्ली । कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन शुरू हुए 71 दिन हो चुके हैं। देश विदेश में इसे लेकर कई प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेशी हस्तियों ने सोशल मीडिया में कृषि कानून के विरोध में ट्विट किये है। इस बीच किसानों से जुड़ा विष्णु पुराण सीरियल का एक सीन भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भगवान कृष्ण राजा और किसान का महत्व बता रेहे है।
इस सीन को देखकर लोग प्रधानमंत्री मोदी को इससे सीख लेने की बात कर रहें हैं। लोगों का कहना है कि PM मोदी भगवान कृष्ण के संदेश को गहराई से समझें और इस सीख को आत्मसात कर किसान हितों के बारे में फैसला लें । वायरल हो रहे इस सीन में भगवान कृष्ण देश के राजा का कर्तव्य और किसानों का महत्व बता रहे हैं ।
सोशल मीडिया पर वॉर
बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में सोशल मीडिया पर वॉर चल रही है। पिछले 24 घंटे में कई विदेशी हस्तियां सामने आईं। क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे भारत में किसानों के आंदोलन के साथ हैं। लेकिन किसान आंदोलन के नाम पर प्रोपेगेंडा चला रही जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ ट्वीट करने के आरोप में FIR दर्ज कर ली है।