राजनंदगांव । लापरवाहीपूर्वक भवन निर्माण कराना मकान मालिक को घातक पड़ा है। निर्माण कार्य के दौरान कच्ची दीवाल गिरने से मजदुर की मौत हुई है। मोहारा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की है। आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि साहू निवासी कसारी के यहाँ दीवाल गिर जाने से मजदुर भागचंद यादव की मृत्यु हो मनबोध गई है जिसकी अंतिम संस्कार की तैयारी गॉव में चल रही है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को मिली मुखबीर की सूचना अवगत कराकर मौके पर गये जहां मृतक भागचंद यादव पिता फुलसिंग यादव उम्र 65 साल निवासी कसारी का अंतिम संस्कार करने की तैयारी पुरी हो चुकी थी।
जिस पर गाँववालों से पुछताछ कर मृतक के पुत्र चिरंजीव यादव उम्र 30 साल से मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेशन लेकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया जिस पर गवाहों के द्वारा आरोपी मनबोध द्वारा उपेक्षा पुर्ण एवं लापरवाहीपूर्वक भवन निर्माण कराने तथा मजदुर की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम न करने से मकान की कच्ची दीवाल मजदुर मृतक भागचंद यादव के उपर गिर जाने से घटना स्थल पर ही मृतक की मृत्यु हो गई।
जिसपर मौके पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं. 75/2021 धारा 288, 304 (ए) भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसमें मृतक के चप्पल एवं सब्बल मिट्टी के दीवाल के नीचे दबे हुए थे जिन्हें विधिवत् जप्त किया गया है।
विवेचना के दौरान आरोपी मनबोध साहू पिता रामगोपाल साहू उम्र 65 निवासी ग्राम कसारी को दिनांक 04/02/2021 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।