उत्तराखंड में बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे ठगने वाले एक गैंग का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है. यह गैंग सरकारी सिस्टम की आड़ में बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर कई राज्यों के युवाओं से लाखों की ठगी कर चुका है. इस मामले में एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राज्य के कुछ युवाओं से उत्तर प्रदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की शिकायत मिली थी. इसके बाद एसटीएफ ने जांच की तो कहानी बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 जैसी निकली. जबकि इस मामले में एसटीएफ ने एक युवक को दबोच लिया है और दूसरे की तलाश कर रही है.
एसटीएफ के एसएसपी ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26की तर्ज पर युवको से दस-दस लाख रुपए लेकर उत्तर प्रदेश में नौकरी दिलाने का रैकेट चल रहा था, जिसमें फॉर्म भरने से लेकर नौकरी का जॉइनिंग लेटर तक जारी किया गया. यही नहीं, पिछले 2 साल से हॉस्पिटल में मेडिकल, दिल्ली में इंटरव्यू, गोरखपुर में ट्रेनिंग, फर्जी सरकारी मेल से जॉइनिंग लेटर के अलावा सरकारी पहचान पत्र जारी करके लोगों को जमकर बेवकूफ बना रहे थे.
उत्तराखंड के लोग भी इस गिरोह के सक्रिय सदस्य
टिहरी के कुछ युवाओं को भी गिरोह के सदस्यों द्वारा बेवकूफ बनाया गया. जबकि इस दौरान एक बैंक का कर्मचारी भी ठगी का शिकार हो चुका है जिसने अपनी बेटी को नौकरी दिलाने के नाम पर ₹600000 गिरोह के सदस्यों के खाते में ट्रांसफर किए थे. फिलहाल बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के लोग भी इस गिरोह के सक्रिय सदस्य रहे हैं जिनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. वहीं अन्य राज्यों से भी संपर्क कर इस गिरोह के तार खंगाले जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात पूरे मामले में यह रही कि सरकारी आईडी भी इन लोगों की तरफ से बनाई गई और उसी की तरफ से युवकों को जॉइनिंग लेटर भेजे जाते थे.