भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार सुबह सरहदी बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी के एसडीएम को उनके ड्राइवर सहित दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी जोधपुर की स्पेशल टीम ने उसे ट्रैप किया। एसडीएम सुनील कटेवा ने यह राशि एक मामले में स्टे प्रदान करने की एवज में ली थी। अपने कार्यालय में रिश्वत की राशि लेकर एसडीएम ने उसे ड्राइवर को थमा दी।
एसीबी जोधपुर रेंज के डीआईजी विष्णुकांत ने बताया कि परिवादी ए़वोकेट पप्पूराम ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मुवकिल पोपटराम की जमीन को लेकर एक मामला एसडीएम कोर्ट में विताराधीन है। इस मामले में अस्थाई निषेधाज्ञा के लिए एसडीएम सुनील कुमार दस हजार रुपए की मांग कर रहा है।
शिकायत के सत्यापन के दौरान इस बात की पुष्टि हो गई कि एसडीएम रिश्वत की मांग कर रहा है। आज सुबह ट्रैप का आयोजन कर पप्पूराम को एसडीएम के पास भेजा गया। एसडीएम ने पप्पूराम से अपने कक्ष में दस हजार रुपए लेकर उसे अपने ड्राइवर दुर्गाराम को सौंप दिए। दुर्गाराम यह राशि ले गया और अपने वाहन के अगले डेस्क बोर्ड पर रख दिए।
इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में जोधपुर से गई स्पेशल टीम के सदस्यों ने एसडीएम सुनील कटेवा को उनके ड्राइवर दुर्गाराम को दबोच लिया। वाहन से रंग लगे दस हजार रुपए बरामद कर लिए गए. साथ ही एसडीएम की टेबल पर लगे कांच से भी गुलाबी रंग निकला। बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे पूछताछ की जा रही है।