बिलासपुर। अहमदाबाद एक्सप्रेस में शुक्रवार को आरपीएफ की टीम ने दो बालिकाओं के साथ युवक को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान दोनों ने युवक द्वारा डरा-धमकाकर अपने साथ ले जाने की बात कही है। मानव तस्करी की आशंका पर आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर जीआरपी को सौंप दिया है। वहीं, बालिकाओं को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया है।
शुक्रवार को ब्रजराजनगर स्टेशन के पास आरपीएफ के प्रधान आरक्षक एस. राय चौधरी ने अहमदाबाद एक्सप्रेस में 11 और 12 वर्ष की दो बालिकाओं के साथ एक युवक को देखा। संदेह होने पर उन्होंने टीटीई राजकिशोर से युवक के टिकट की जांच करवाई। इसमें युवक की उम्र 60 वर्ष लिखी थी। वहीं, आधार कार्ड में उम्र 40 वर्ष दर्ज था। इस पर प्रधान आरक्षक ने युवक से पूछताछ की।
उसने अपना नाम सुधीर उरांव(40 वर्ष) निवासी ग्राम नरमा थाना बिशुनपुर जिला गुमला झारखंड बताया। वहीं, आरपीएफ ने बालिकाओं से पूछताछ की तो वे रोने लगीं। इस पर प्रधान आरक्षक ने जोनल स्टेशन में मामले की जानकारी दी। साथ ही मानव तस्करी टास्क टीम की प्रभारी मनीषा कुमारी मीना को इसकी सूचना दी गई। टीम ने जोनल स्टेशन में युवक और नाबालिग को उतार लिया। इसके बाद चाइल्ड लाइन के सदस्यों की मौजूदगी में नाबालिग बालिकाओं से पूछताछ की गई।
इस दौरान दोनों बालिकाओं ने बताया कि वे झारखंड के गुलमा जिले की रहने वाली हैं। वे युवक को नहीं जानती हैं। युवक उनके घर से जबरन मुंबई लेकर जा रहा था। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी थी। मानव तस्करी के संदेह पर युवक को हिरासत में लिया गया है। वहीं, बालिकाओं को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। जीआरपी युवक से मामले में पूछताछ कर रही है।