पेस्ट्री शेफ अमोरी गिचुन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह चॉकलेट की मदद से मोटरसाइकल की आकृति बनाते हुए नज़र आ रहे हैं। शेफ ने वीडियो के साथ लिखा, “चॉकलेट मोटरसाइकल!? मुझे कॉइल और पहियों पर काम करने में अधिक मज़ा आया।” वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा, “क्या मैं इसकी सवारी कर सकता हूं???”
शेफ ने चॉकलेट की मदद से बनाई मोटरसाइकिल की आकृति….देखिए तस्वीर

Leave a comment