रायपुर। साल 2020 में भारत और विश्व में कोरोना जैसी महामारी को झेला है । यह समस्या अभी तक खत्म नहीं हुई है। इस बीच एक बात जो सभी ने समझी वो यह थी कि हमारी इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) का बेहतर होना बहुत जरूरी है।
मौजूदा भारतीय रहन-सहन में फिटनेस को अक्सर दरकिनार कर दिया जाता है । फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से रायपुर का YMS यूथ फाउंडेशन एक राज्यस्तरीय परिचर्चा का आयोजन कर रहा है। 7 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे रायपुर के होटल मयूरा के कांफ्रेंस हॉल में दिग्गज जुटेंगे और रखेंगे अपनी राय फिटनेस के मुद्दे पर।
स्कूलों में योग फिटनेस से जुड़ी गतिविधियां अनिवार्य रूप से लागू करने के मुद्दे पर इस परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। क्योंकि जब बच्चे फिट होंगे उनकी इम्यूनिटी बेहतर होगी तो भविष्य में हमें कोरोना महामारी जैसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलेगी और यह एक स्वस्थ भारत के निर्माण में बड़ा कदम होगा।
तो आप भी बच्चों को फिट रखने और उन्हें कोरोना जैसी बीमारियों से बचाने के इस मिशन में अपनी सहभागिता जरूर निभाए।
पैनल में शामिल हैं ये लोग-
डॉ. जवाहर सूरीशेट्टी, एजुकेशनिस्ट
डॉ. अरुणांशु परियल, मनोचिकित्सक
विवेक भारती, योग गुरु
बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री छग शासन, विधायक रायपुर
पंकज शर्मा, महामंत्री कांग्रेस कमेटी