नई दिल्ली। Hyundai Creta भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUVs में शामिल है। भारत में इसे साल 2015 में सबसे पहले पेश किया गया था और तब से लेकर अब तक ये ग्राहकों के बीच अच्छी खासी पॉपुलर हो गई है। साल 2020 में इस एसयूवी के नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि अब हुंडई ने इस एसयूवी के डीजल E वेरिएंट (बेस मॉडल) को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है।
आपको बता दें कि साल 2020 में जब नई Creta को लॉन्च किया गया था तो ये E, EX, S, SX और SX (O) वेरिएंट में अवेलेबल थी। हालांकि अब कंपनी ने डीजल E वेरिएंट को कंपनी की वेबसाइट से हटा लिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अब सिर्फ पेट्रोल E वेरिएंट ही अवेलेबल है जिसे ग्राहक 999,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
कुछ समय पहले कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई थी कि क्रेटा डीजल मॉडल की काफी ज्यादा डिमांड है। अगर अनुपात की बात करें तो क्रेटा डीजल और पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री के बीच अनुपार तकरीबन 60:40 है। इतनी भारी डिमांड की वजह से इस मॉडल का वेटिंग पीरियड तकरीबन 10 महीने आगे बढ़ गया है। यही वजह मानी जा रही है कि कंपनी ने इस मॉडल को वेबसाइट से हटा लिया है।
इंजन और पावर की बात करें तो साल 2020 में करता को 3 इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया था जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इन सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, वहीं क्रेटा के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक व 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटिड फ्रंट सीटों, कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।