धरसीवां। राजधानी रायपुर के धरसीवा में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है. सिलतरा चौकी के धनेली गांव में केमिकल टैंकरकी सफाई के दौरान गैस की चपेट में आने से चालक और परिचालक समेत 5 लोग बेहोश हो गए. जिसमें दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर है.
पुलिस के मुताबिक जिस टैंकर में यह हादसा हुआ है. वो गुजरात का है. राजस्थान से केमिकल लेकर सिलतरा की श्री गणेश आयल फैक्ट्री में आया था. फैक्ट्री में केमिकल खाली करने के बाद धनेली स्थित छोकरा नाले के किनारे टैंकर को खड़ा कर ग्रामीणों से वाहन धुलवा रहा था. ये ग्रामीण वाहनों को धुलकर ही अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. जैसे ही टैंकर की अंदर की सफाई करने के लिए तीन ग्रामीण यवक टक्कन खोलकर अंदर उतरे. वो गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए. गैस की वजह से चालक और परिचालक भी बेहोश हो गए.
चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन के मुताबिक घटना के बाद तीनों ग्रामीण और चालक-परिचालक को बेहोशी की हालत में रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल भेजा गया. जहां तीन ग्रामीण युवक जो केमिकल टैंकर के अंदर सफाई करने उतरे थे, उनमें से राहुल यादव और जावेद खन की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वही तीसरे युवक राज यादव की हालत अभी गंभीर बनी हुई हुई है. जबकि चालक-परिचालक का लाज जारी है.