गरियाबंद । स्वच्छ नगर, सुन्दर नगर के उद्देश्य को लेकर नगर पालिका की टीम द्वारा आज सफाई रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया गया ।जिसमें बाजार लाइन के सफाई व्यवस्था को बनाये रखने व्यापरियों द्वारा रोजाना सड़कों पर फेंके जाने वाले कचरे को डस्टबीन मे डालने की अपील करने हुए सफाई पाम्पलेट वितरण कर लोगो को जागरूक किया गया। इस दौरान अपने सफाई मित्रो के साथ नगर अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने लोगो से घूम घूम कर अपील की कचरे को सही ढंग निपटारे के लिए अलग अलग डस्ट बिन में उन्हें डाले और नगर पालिका के वाहन पहुचने पर उन्हें दे ।
दो दिनों पूर्व स्थानीय नगर पालिका के सभाकक्ष में हुई पालिका प्रशासन और व्यापारी संघ की संयुक्त बैठक में सफाई ब्यवस्था के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया था और नगर को सफाई रखने रणनीति भी बनाई गई थी ।
इसी मुद्दों पर अमल करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के द्वारा नगर के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर उनके संचालको से अपील करते हुए कहा गया कि रोजाना शाम व्यापारियों द्वारा सड़कों पर फेंके जाने वाले कचरे और झिल्ली के कारण मुख्य सड़क की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। रोज शाम के बाद कचरा फेंका जाता है, जबकि सुबह पालिका कर्मचारियों द्वारा सफाई की जाती है, इसके चलते रातभर सड़कों पर गंदगी पसरी रहती है। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी रोजाना कचरे को सड़क में डालने के बजाय डस्टबीन में रखे और सुबह जब पालिका की गाड़ी आए तब उसमें डाले तो व्यवस्था सुधर सकती है। नपा अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे और रात 8 बजे पालिका का वाहन कचरा एकत्रित करने निकलेगा इसी दौरान व्यापारी दुकानो से निकलने वाले कचरा झिल्ली आदि को पालिका वाहन में डाले । आज के इस सफाई रैली में पालिक परिवार के साथ नगर के जनरल किराना और चेम्बर ऑफ कार्मस के सदस्यों ने भी रैली में अपना सहयोग प्रदान किये साथ ही नगर के हर ब्यापारी को सफाई ब्यवस्था पर सहयोग करने की अपील के साथ दुकानों से निकले कचरे को डस्टबीन में एकत्रित कर नगरपालिका के कचरा उठाने वाले वाहनों में डालकर शहर से बाहर बने मणिकंचन में ले जाने सहयोग करने की बात कही गई ।आज के इस रैली में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रुति संध्या वर्मा सभापति आसिफ मेमन विष्णु मरकाम गुलेश्वरी टिंकू ठाकुर ,वंश गोपाल सिन्हा नीतू देवदास,पदमा यादव पार्षद गण रितिक सिन्हा ज्योति साहनी विमला साहू एल्डरमैन हरमेश चावड़ा हरीश ठक्कर लता यादव सविता गिरी गोस्वामी अजय दासवाणी प्रहलाद सिंह ठाकुर छगन यादव इंजीनियर जितेन्द्र जांगड़े अश्वनी वर्मा पुरषोत्तम चंद्राकर मंजूला मिश्रा सपना मिश्रा दुष्यंत साहू नंद्रश गुप्ता सेवा गुप्ता भावेश सिन्हा हरी साहू भुपेन्द्र कश्यप रिक्की गुप्ता शेखर दुबे सुरेंद्र लोधी आकाश तिवारी अजय रितेश गुप्ता पुष्पक, निर्मला वैष्णव, रोशनी , रेखा ठाकुर रितु गंधर्व फिरोज खान ,अख्तर कन्हैया साहनी, गोपाल अधिकारी कर्मचारी व सफाई मित्र मौजुद थे।
Operation Clean City-नगर में साफ़ सफ़ाई को ले कर जागरूकता लाने सफ़ाई मित्रों के साथ पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन उतरे सड़क पर
Leave a comment