बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर दिए बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके बयानों का कुछ लोग तो समर्थन करते हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें फर्जी बताते हैं। हाल ही में एक यूजर ने कंगना रणौत को लेकर एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब सिंगर सोना मोहापात्रा ने दे दिया।
दरअसल, ट्वीटर यूजर ने ट्वीट करते हुए पूछा कि, ‘कंगना रनौत से हमें बचाने की वैक्सीन कौन बना रहा है?’ इस पर सिंगर सोना मोहापात्रा ने तपाक से जवाब दिया और कहा, ‘तू कौन? मैं आइकन’ सोना ने आगे लिखा, ‘ये अभी तक मेरे पास है इसलिए मैने इसमें अपना ह्यूमर डाल दिया।’
“ तू कौन ? मैं icon ! “ 🌝😬🤣
( it’s early in the day yet, so I have my humour intact) https://t.co/5j1jlhX9cX
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) February 6, 2021
खैर, ये पहली बार नहीं है जब सोना मोहापात्रा ने कंगना रणौत को लेकर कुछ कहा है। इससे पहले भी कई बार कंगना और सोना के बीच नोंक-झोंक देखी गई है। सोना मोहापात्रा ने ऋतिक रौशन विवाद के दौरान कंगना को ओपन खत लिखा था और उन पर नारीवाद का अपमान करने का आरोप लगाया था।
हाल ही में कंगना रणौत ने सोशल मीडिया पर खुद को रानी बता दिया। दरअसल, राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक हरीश चंद्र मीणा ने किसानों के विरोध पर टिप्पणी करने के लिए कंगना की साख पर सवाल उठाया था। जिसका कंगना ने फौरन जवाब दिया और लिखा,’इसी के जवाब में कंगना ने लिखा था, ‘मेरी साख, हा हा मुझे सच में विश्वास है कि मैं एक औसत इंसान हूं लेकिन सोशल मीडिया पर इतने मूर्खों के बीच मैं नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छी व्यक्ति हूं। इसलिए अपनी रानी के आगे झुको।’
इतना ही नहीं इससे पहले कंगना ने अपनी कमाई से जुड़ी बातें भी सोशल मीडिया पर साझा कर दी थी। एक्ट्रेस ने अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के बदले कीमत लेने की बात सोशल मीडिया पर कह दी थी। जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया था। इसके बाद कंगना ने लिखा था, ‘मैं डींगे नहीं मारती। मैं फेयरनेस क्रीम, आइटम नंबर, शो, बड़े हीरो की फिल्में नहीं करती हूं। और तो और अब सभी ब्रांड्स ने मेरे कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिए हैं। फिर भी जो कुछ भी मैं कमाती हूं, उसमें से ज्यादातर मैं दे देती हूं और बदले में बहुत ज्यादा हासिल कर लेती हूं। समझ नहीं आता लोगों को देने के लिए कैसे प्रोत्साहित करूं, बस इतना ही।’