राजधानी रायपुर से सटे आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम चिखली में 29 जनवरी की रात ग्रामीण फग्गू निषाद पर हुए जानलेवा हमले में उसका बेटा ही आरोपी निकला. आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते तेजराम निषाद ने अपने पिता फग्गू निषाद पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया.
इसके बाद खुद आरंग थाना आकर शिकायत दर्ज करा दी. हमले में फग्गू निषाद बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. फग्गू निषाद के बयान के आधार पर आज पुलिस ने आरोपी तेजराम निषाद को धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.