रायपुर। पुलिस ने शहर के हीरापुर इलाके में शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से स्प्रिट और केमिकल जब्त किया है, साथ ही कुलवंत सिंह नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। शराब की ये अवैध फैक्ट्री हीरापुर इलाके में गुरुद्वारा के पीछे एक छोटे से घर में चल रही थी।
पुलिस यहां पहुंची तो उसने देखा कि घर की दीवार में अलमारी का दरवाजा लगा था, जो दीवार में लगी अलमारी की तरह नजर आ रहा था। लेकिन जब उसे खोला गया, तो रास्ता शराब की अवैध फैक्ट्री तक पहुंचा। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार कुलवंत सिंह सालभर से इस फैक्ट्री को संचालित कर रहा था और रायपुर के आसपास शराब सप्लाई कर रहा था।
इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े हो गए है कि शहर में सालभर से ये गोरखधंधा चल रहा था और पुलिस को भनक क्यों नहीं लगी। फिलहाल डीजीपी ने आजाद चौक सीएसपी को तलब किया है, साथ ही एसएसपी रायपुर से रिपोर्ट मांगी है.