हर साल की तरह इस साल भी एक क्षुद्रग्रह यानी एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है। इस स्टेराइड को अब तक का सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह माना गया है। रिसर्च के मुताबिक यह एस्टेरॉयड आइफिल टावर से तीन गुना बड़ा बताया है। नासा के हिसाब से यह स्पेस रॉक तकरीबन 34.4 किलोमीटर प्रति सेकंड या 123,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सोलर सिस्टम से गुजरेगा । यह एस्टेरॉयड 5.3 लुनार डिस्टेंस से हमारी पृथ्वी के पास से निकलेगा। एक लुनार डिस्टेंस 384,317 किलोमीटर के बराबर होती है यानी पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी। वहीं पृथ्वी और 2001 एफओ 32 की दूरी तकरीबन दो मिलियन किलोमीटर से ज्यादा होने वाली है। अगर आप इस एस्टेरॉयड को देखना चाहते हैं तो आपको 8” या उससे ज्यादा बड़े डायमीटर वाला टेलीस्कोप इस्तेमाल कर इसे सुबह 8 बजे से 8:30 के बीच देख सकते हैं। 2001 एफओ32 नामक इस एस्टेरॉयड की खोज 23 मार्च, 2001 में की गई थी। इस एस्टेरॉयड को नासा ने अपोलो एस्टेरॉयड ग्रुप के तहत क्लासिफाई किया था।