रायपुर। दो दिनों पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से सौजन्य मुलाकात की थी। इस बहाने उन्होंने छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से दिल्ली, प्रयागराज व कोलकाता को सीधे हवाई मार्ग से जोड़ने का आग्रह किया था। केंद्रीय मंत्री पुरी ने दिल्ली में उन्हें आश्वस्त कर दिया था कि उनके आग्रह पर शत-प्रतिशत विचार किया जाएगा, लेकिन इतने फौरी तौर पर हो जाएगा, सोचा भी नहीं जा सकता था।
आज एक दिन के लिए राजधानी प्रवास पर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की घोषणा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कोशिशों पर मुहर लगा दी है कि 1 मार्च से बिलासपुर से दिल्ली की सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी।
इसका सीधा तात्पर्य यह है कि अब बिलासपुर से दिल्ली दूर नहीं रही। बल्कि यह कहना भी उतना ही यथोचित होगा कि अब बिलासपुर सहित रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर, जशपुर सहित अन्य शहरों के लोगों को राजधानी तक का सफर भी नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वे सीधे बिलासपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भर पाएंगे।