फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला एक बार फिर कटघरे में आ गए हैं। पुरानी बस्ती पुलिस ने धारा 509 ख के तहत कुणाल शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। आरोप है कि कुणाल शुक्ला ने कालजयी सनातनी के नाम से प्रोफाइल बनाया था, जिसके माध्यम से गौरक्षक ओमेश बिसेन के फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है।
दूसरी तरफ इस मामले में कुणाल शुक्ला ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि न तो मैंने किसी प्रकार की आईडी बनाई है, और न ही मेरे संज्ञान में है। हाल ही में मुझे इस बात की जानकारी मिली है कि इस तरह के किसी मामले में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि राधास्वामी नगर निवासी ओमेश बिसेन नाम के व्यक्ति ने फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एक शिकायत दी थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है। कालजयी सनातनी नाम के फेसबुक प्रोफाइल से आपत्तिजनक पोस्ट हुआ है। यह प्रोफाइल किसने बनाई है, इसकी सायबर सेल से जानकारी ली जा रही है।