राजनादगांव। जिला के मानपुर इलाके में जनप्रतिनिधियों को जान बचान के लिए नोटिस जारी किया गया है। सुरक्षा बक के जवानो को जानकरी मिली है कि 40 ज्यादा नेताओं को मुखबिरी के शक में नक्सली जान से मारने के तैयारी में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नोटिस जारी कर जनप्रतिनिधि को सुरक्षित स्थान जाने की बात कही है। नक्सली कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है। नोटिस में बताया गया है कि इलाके के लगभग सभी जनप्रतिनिधि नक्सलियों के टारगेट में हैं।
नोटिस भेजने का काम अब भी जारी
जिला पुलिस की टीम मानपुर, कोहका, मदनवाड़ा और सीतागांव थाने के माध्यम से यह नोटिस करीब 50 पंचायत प्रतिनिधियों तक पहुंचा चुकी है। लगातार नोटिस भेजने का काम अब भी जारी है। दिसंबर में नक्सलियों ने एक पत्र सार्वजनिक किया था, जिसमें करीब 40 लोगों को पुलिस का मुखबीर होना बताकर उनसे बदला लेने की धमकी दी थी। मानपुर इलाके में नक्सलियों ने जनवरी में चार ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। इनमें से तीन जनप्रतिनिधियों के परिजन थे।
जानिए क्या लिखा है पुलिस ने अपने नोटिस में
आपको इस नोटिस के जरिए सूचित किया जाता है कि मानपुर क्षेत्र में हाल के दिनों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के सदस्यों द्वारा क्षेत्र के जनप्रतनिधियों/आदिवासी ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के नाम से टारगेट कर हत्या की गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आपको भी नक्सली टारगेट कर किसी अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। अत: आप दूरस्थ अंदरुनी क्षेत्रों में न रहकर किसी सुरक्षित स्थल या रिश्तेदार के यहां चले जाएं और किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देंवे। ताकि पुलिस आपकी सुरक्षा कर सकें।