रायपुर। युवा लेखक शिवेंद्र निगम द्वारा लिखित पुस्तक वॉक विथ मी का विमोचन समारोह 6 फरवरी शाम 4 बजे पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय स्थित एंथ्रोपोलॉजी विभाग के सेमिनार हाल में साहित्य एवं भाषा अध्ययन शाला द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर केशरी लाल वर्मा , कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एवं विशेष अतिथि पद्मश्री अनुज शर्मा , हितवाद के संपादक ई. व्ही. मुरली एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने संबोधित किया एवं पुस्तक में प्रकाशित प्रेम , विवाह एवं मित्रता की मूल भावना एवं भारतीय विवाह पध्दति , सात फेरे , सोलह श्रृंगार, वैवाहिक बन्धन, विवाह उपरांत प्रेम एवं मित्रता को बहुत ही अच्छे से रूपांतरण करने हेतु सभी ने लेखक की सराहना किये साथ ही पुस्तक की भाषा अंग्रेजी माध्यम होने से उसे पूरे विश्व में भारतीय वैवाहिक परम्परा को विस्तार से जानने का अवसर प्रदान होगा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं लेखक शिवेन्द्र द्वारा पुस्तक के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई । निगम परिवार की ओर से मनीषा ने भी पुस्तक के प्रकाशन तक के सफर को रेखांकित किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ स्मिता शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ गिरिजा शंकर गौतम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शंकराचार्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मीशंकर निगम , डॉ शोभा निगम , डॉ शैल शर्मा , राहुल सिंह , एम. एल. नायक , अशोक प्रधान , राजेन्द्र चांडक , डॉ ब्रह्मे , डॉ सुपर्ण सेनगुप्ता , कृष्ण कुमार , विनय , नवीन , राजेन्द्र , प्रीति , सिद्धार्थ , अंकिता एवं निगम परिवार के सदस्यगण , पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अधिकारी , कर्मचारी के साथ ही साहित्य जगत से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।