https://twitter.com/iAnnaHaare/status/1355201261952524293
सोशल मीडिया पर अन्ना हजारे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में जेपी नड्डा, अन्ना हजारे को फूलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि अन्ना हजारे ने बीजेपी जॉइन कर ली है।
क्या है सच-
ले्किन हमने इस फोटो की हकीकत जानने की कोशिश की। हजारों फोटोज तलाशें और देखा कि कहीं पर भी अन्ना हजारे के साथ जेपी नड्डा की फोटो नहीं दिख रही है। लेकिन हमें एक तस्वीर इंटरनेट पर दिखाई दी। जिसमे हूबहू नड्डा किसी को गुलदस्ता देते दिख रहे हैं। जिस शख्स को अन्ना की जगह हमने देखा वो थे बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया। जो उसी पोज में गुलदस्ता ले रहे थे जिस पोज में अन्ना को दिखाया गया था।
यह फोटो 12 मार्च 2020 को पब्लिश हुई थी।वायरल फोटो में चेहरे के साथ गर्दन का रंग मैच नहीं कर रहा है। चेहरे का कट-आउट भी साफ नहीं है। जिससे ये साफ होता है कि ये फोटो फोटोशॉप का ही नतीजा है।