महासमुंद। कोमाखान थाना क्षेत्र में आज ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। दरअसल ये ग्रामीण थाने का घेराव करने जा रहे थे तभी पुलिस ने इन्हे बीच रास्ते में रोक दिया, जिससे ग्रामीण भड़क उठे और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।
पथराव को रोकने के लिए पुलिस ने अपने बचाव में 4 से 5 राउंड आंसू गैस के गोले छोड़कर ग्रामीणों को तितर बितर किया। इस हमले में बताया जा रहा है कि कई पुलिस के जवान घायल भी हो गए। ग्रामीणों के हमले के बाद थाना क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है।
बता दें कि कल रात अवैध शराब पर कार्रवाई को लेकर विवाद हुआ था, कल भी आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर किया पथराव था, जिस पर 7 ग्रामीणों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिनमें से 2 लोग गिरफ्तार हुए थे।