रायपुर। विश्वभर में हाहाकार मचा रहे कोरोना महामारी की अब, जबकि भारत में वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो चुका है, जिस वैक्सीन के इंतजार में हजारों जिंदगियां खत्म हो गई और आज भी लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का एक और नमूना सामने आया है।
कोरोना वैक्सीन की चौथी खेप आज रायपुर पहुंच गई है, लेकिन स्वास्थ विभाग से इस वैक्सीन को रिसीव करने कोई नहीं पहुंचा। सुबह लगभग 8.50 पर कोवैक्सीन का दूसरा लॉट रायपुर पहुंच गया था, लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ही उदासीन रहा, स्वास्थ्य विभाग का कोई भी नुमाइंदा इस वैक्सीन को लेने नहीं पहुंचा।
उल्लेखनीय है कि भारत स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 13 फरवरी से वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की इस तरह की लापरवाही किसी भी मायने में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।