भिलाई। बीएसपी कर्मचारी स्व. कार्तिक राम ठाकुर , जिनकी जनवरी महीने में किडनी फेल होने से मृत्यु हुई थी, बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही के चलते उसे अनदेखा करते हुए कोरोना पॉजिटिव बताकर परिवार को धोखे में रखा, जिसकी साक्ष्य परिजन के पास मौजूद है। चूंकि प्रबंधन जानता है कि सेल नियम अंतर्गत किडनी फेल होने पर हुई मृत्यु पर उनके परिवार के किसी सदस्य की अनुकंपा नियुक्ति होती है, परंतु बीएसपी प्रबंधन, वर्तमान में अपनी लापरवाही को अस्वीकार करते हुए अनुकंपा नियुक्ति को गलत ठहरा रही है।
उनके परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने के उद्देश्य को लेकर गोंडवाना समाज के साथ साहू मित्र सभा समाज इकाई सेक्टर 7, 8, 9 व 10 भिलाई नगर के पदाधिकारी एवं सदस्यगण धरनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने समर्थन पर अडिग रही, और भविष्य में भी पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। साथ ही समाजिक पदाधिकारियों ने अन्य समाज के लोगो को भी सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलवाने हेतु सहयोग की अपील की गई। क्योंकि आज यह घटना उनके साथ घटी है, कल आपके या आपके निजी के साथ भी यह घटना घटित हो सकती है। प्रदर्शन स्थल पर मुख्य रूप से साहू मित्र सभा इकाई सेक्टर 7, 8, 9, 10 भिलाई नगर से उमेंद् साहू, भरत साहू, अशोक साहू, बहोरन साहू, देवकुमार साहू, छत्रपाल साहू, रुही साहू आदि विशेष रूप से मौजूद थे।