इंदौर: कांग्रेस पार्षद दावेदारों के बीच चल रही आपसी खींचतान और गुटबाजी को रोकने के लिए नए-नए कदम उठाने पड़ रहे हैं। मुस्लिम बहुल इलाकों में पार्षद दावेदारों के बीच आपसी सामंजस्य बैठाने के लिए उन्हें कुरान शरीफ की कसम दिलाई जा रही है।
दरअसल शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने पार्षद दावेदारों को शपथ दिलवाई की वे कांग्रेस की रीति नीति के साथ जुड़े रहेंगे और टिकट किसी को भी मिले उसकी चुनाव में पूरी मदद करेंगे। बाकलीवाल यही नहीं रुके उन्होंने मंच से महापौर प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के नाम की भी घोषणा कर दी। जबकि अभी तक संजय शुक्ला के नाम की कोई औपचारिक घोषणा PCC ने नहीं की है। कुरान शरीफ की कसम दिलाने वाला ये वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिस पर भाजपा ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है।
वहीं, भाजपा के नेताओं का कहना है, कि कांग्रेस इसी तरीके से तुष्टीकरण करती है और वीडियो से साफ नजर आता है कि कांग्रेस में अभी भी कितनी गुटबाजी है।