जिले के गंगरार में चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा फोरलेन हाईवे पर रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक और एक युवती हैं। तीनों मृतक भीलवाड़ा के रहने वाले हैं, जो चित्तौड़गढ़ से एक ही बाइक पर सवार होकर वापस आ रहे थे। रास्ते में उन्हें ट्रॉले ने टक्कर मार दी थी। युवती शहजाद बानो उर्फ खुशबू कार्यक्रमों में एंकरिंग करती थी और वीरेंद्र डीजे का काम करता था, जबकि आशीष इनका दोस्त था। आशीष की मौके पर ही मौत हो गई थी। शहजाद और वीरेंद्र की उदयपुर में इलाज के दौरान मौत हुई। तीनों की उम्र 22 से 25 साल के बीच थी।
तीनों के शव अलग-अलग मोर्चरी में रखे
हादसे की जानकारी मिलते ही तीनों मृतकों के परिजन अलग-अलग जगह गंगरार, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर की मोर्चरी पर पहुंचे। जहां पुलिस ने तीनों के परिजनों से घटना की जानकारी ली। ट्रॉले का ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र सिंह शादी में डीजे साउंड लगाने का काम करता था। वहीं, शहजाद बानो शादी के कार्यक्रमों में एंकरिंग का काम करती थी। आशीष दोनों का दोस्त था। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे। तीनों चित्तौड़गढ़ क्यों गए थे, इसकी जांच की जा रही है।