रायपुर। 1 वर्ष के बाद इंद्रावती भवन और महानदी मंत्रालय के बीच स्थित खेल का मैदान जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति से गुलजार हो गया । कोरोना काल के दौर से गुजरे अधिकारियों और कर्मचारियों में आज नया जोश और उत्साह देखने को मिला।
नया रायपुर प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आज दूसरे दिवस 3 मैच खेले गए ।
पहला मैच कोष लेखा पेंशन विभाग और लोक अभियोजन के विरुद्ध खेला गया। टॉस जीतने के बाद कोष लेखा पेंशन विभाग ने पहली बैटिंग के लिए लोक अभियोजन को आमंत्रित किया । लोक अभियोजन की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में शानदार 81 रन बनाए। जवाब में कोष लेखा पेंशन विभाग ने निर्धारित 8 ओवर 1 विकेट में 85 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज किया।
दूसरा मैच स्वास्थ्य विभाग और पंचायत विकास आयुक्त के मध्य खेला गया। 8-8 ओवर खेलने के बाद मैच ड्रा हो गया।सुपर ओवर में काँटे की टक्कर में स्वास्थ्य विभाग की टीम विजयी हुई।
आज की अंतिम मैच ब्लू स्टार रितु कंपनी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मध्य खेला गया जिसमें खाद्य एवं औषधि की टीम ने टॉस जीतकर ब्लू स्टार रितु कम्पनी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसमे ब्लू स्टार ने 8 ओवर में 104 रन बनाए जिसके जवाब में खाद्य एवं औषधि विभाग ने 7 ओवर में 3 विकेट खोकर 105 रन बनाकर मैच जीत ली। उक्त जानकारी संयुक्त मोर्चा और आयोजन समिति के संयोजक कमल वर्मा और आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य संतोष वर्मा ने दी ।आज के मैच के एंपायर संतोष वर्मा, गालव चंद्राकर , देबाशीष दास,नेतराम यादव, दुधारू निर्मलकर,नितिन, रहे ।स्कोरर भोलाराम कीर कॉमेंट्री पुरषोत्तम सोनी एवम सतेंद्र देवांगन के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में डी डी तिग्गा,संतोष कुमार वर्मा, सत्येंद्र देवांगन, शरद सरदार,देवाशीष दास, सुरेश ढ़ीढ़ी, जय साहू,भोलाराम पटेल, आमोद श्रीवास्तव,युगल किशोर वर्मा,अविनाश तिवारी,आशीष ठाकुर, पुरूषोत्तम सोनी, ज्ञानी परसे, घनश्याम सिन्हा के साथ भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे.
आयोजन समिति के संयोजक कमल वर्मा के अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ ही बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता रखा गया है।