राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर मंगलवार सुबह पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। पिकअप वैन सवार जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। ये सभी एक बुजुर्ग महिला का दाह संस्कार करने सोमवार देर शाम वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पहुंचे थे। यह पूरा मामला वाराणसी का है। यहां मंगलवार सुबह दाह संस्कार के बाद सभी 17 लोग घर लौट रहे थे। इसी दौरान जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास पिकअप हादसे की शिकार हो गई।
हादसे में पिकअप वैन सवार 6 लोगों की मौके पर जबकि एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य 10 घायलों को जौनपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल जौनपुर के सरायख्वाजा गांव के रहने वाले हैं।
महिला का दाह संस्कार करने आए थे वाराणसी
सोमवार को सरायख्वाजा निवासी 110 साल की धनदेई नाम की महिला की मौत हो गई थी। इनकी तीन बेटियां हैं। बेटी मंतोरा के पति लक्ष्मी शंकर सभी को लेकर मणिकर्णिका घाट आये थे। हादसे में घायल मनोज यादव ने बताया कि वाराणसी से लौटने के दौरान हम लोग घर पहुंचने से पहले पिंडरा में रुके जहां चाय पी। फिर करीब दो किलोमीटर आगे जाने के बाद लहंगपुर में एक ट्रक ने हमारी पिकअप वैन को टक्कर मार दी।