रायपुर। असम प्रवास से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने असम चुनाव को लेकर कांग्रेस गठबंधन की तैयारियों को लेकर अपने अनुभव को साझा किया, तो भाजपा की खिंचाई करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ा। मुख्यमंत्री का मानना है कि असम में इस बार कांग्रेस की सरकार आएगी। उन्होंने दावा किया कि असम की जनता परिवर्तन चाहती है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ में भाजपा की दशा को लेकर भी चर्चा हुई, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने सधे हुए अंदाज भाजपा को लेकर कुछ इस तरह से बोलना शुरु किया, जैसे वे चाह ही रहे थे कि कोई उनसे भाजपा को लेकर चर्चा छेड़ दे। मुख्यमंत्री ने इस विषय को लेकर तपाक से जवाब दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा में अभी से नहीं, कभी से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। सीएम बघेल ने कहा कि सत्ता में रहने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का भाजपा के दिग्गज नेताओं से अनबन किसी से छिपी नहीं है। चाहे बात पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की हो, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नंदकुमार साय की हो, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की हो या फिर पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय की बात हो।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब तक छत्तीसगढ़ भाजपा का नेतृत्व डाॅ. रमन सिंह के हाथों में रहेगा, कुछ भी ठीक नहीं हो सकता। इसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को चाहिए कि सबसे पहले नेतृत्व परिवर्तन करें, किसी सजीले नेता के नाम की घोषणा करें, जिसके पास पूरी पार्टी का नियंत्रण रहे। तब जाकर भाजपा का भला हो सकता है, अन्यथा उनके दिन तो लद चुके हैं, जिसका उदाहरण विधानसभा चुनाव के तौर पर सबके सामने आ चुका है।
https://youtu.be/K9drpcWoNRE