स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के जमानत मिल चुकी है और वो जेल से रिहा हो गए हैं लेकिन उनके साथ जिन चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, वो आज भी इंदौर की जेल में बंद हैं। इन चारों में दो भाई भी हैं, जिनमें एक एमबीए का छात्र है, जिसने हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत की थी और दूसरा उसका नाबालिग भाई है।
हालांकि कुछ पुलिसवालों ने मीडियाकर्मियों के सामने उस नाबालिग बच्चे का नाम भी लिया है, जो कानून के विरूद्ध है। जब इन दोनों भाईयों के परिवार वालों से बातचीत की, तब नाबालिग भाई के बारे में पता चला। ये नाबालिग स्कूल में पढ़ता है और एक हफ्ते नाबालिग रिमांड पर रहा।
परिवार ने बताया कि उनका बड़ा बेटा मुनव्वर फारूकी के कार्यक्रम में गया था ताकि अपने सपने को साकार कर सके। परिवार ने बताया कि बड़े बेटे को इसलिए गिरफ्तार किया गया कि वो फारूकी के शो में शामिल हुआ था लेकिन अपने बड़े भाई को संकट में देख छोटा भाई उसके पास भागा और पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
छोटे भाई को नाबालिग कोर्ट से जमानत मिल गई है लेकिन उसका बड़ा भाई एक जनवरी से जेल में बंद है। इन दोनों भाईयों का परिवार दुखी है और उन्होंने बाहरी लोगों से दूरी बना ली है। जब से ये घटना हुई है, वो किसी से बात नहीं कर रहे हैं। इन दोनों भाईयों के एक अंकल ने कहा कि हम ये जानकर चौंक गए कि इन दोनों को हिंदू देवताओं का अपमान करने की वजह से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि हमें इनकी बहुत चिंता है, हमें ये भी नहीं पता है कि उस कार्यक्रम में पूरी तरह से हुआ क्या था, हम सिर्फ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए दो या तीन बार पुलिस स्टेशन गए हैं। परिवार वालों ने बताया कि उनके बड़े बेटे ने दो साल पहले ही स्टैंडअप कॉमेडी करना शुरू किया था। अंकल ने बताया कि उनका बड़ा बेटा काफी शांत और सुशील है। वो हमारे परिवार का सबसे अच्छा बच्चा है।
जैसे ही नाबालिग लड़का जेल से रिहा हुआ, परिवार वालों ने उसे इंदौर से दूर रिश्तेदारों के पास भेज दिया। उन्होंने बताया कि अब हम बड़े बेटे के रिहा होने का इंतजार कर रहे हैं, हमें उम्मीद है कि फारूकी के रिहा होने के बाद उसको भी जल्द जमानत मिल जाएगी। इस हफ्ते मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच उसकी जमानत याचिका की सुनवाई करेगी।