रायपुर। कोरोना काल की शुरुआत से ठीक पहले जीपीएम यानी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की स्थापना 10 फरवरी, 2020 को हुई थी। ठीक एक साल पहले अस्तित्व में आए जीपीएम का पूरा साल कोरोना काल में गुजरा है, लेकिन जिला निर्माण के साथ ही शुरु हुई विकास की बयार की गति बरकरार है। प्रथम स्थापना दिवस को लेकर जीपीएम में उत्साह का माहौल देखते बन रहा है। इस प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर दो दिवसीय अरपा महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार 10 फरवरी को शिरकत करेंगे।
10 फरवरी को होगा यह सब
10 फरवरी को सुबह 11 बजे से घनश्याम महानंद ’’लोक झांझर’’ का छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम, दोपहर 12.30 बजे एन कुमार जादूगर की प्रस्तुति, दोपहर 2 बजे सीएम बघेल कार्यक्रम का लोकार्पण, करेंगे। दोपहर 2.30 बजे से भिलाई पुलिस बैंड का म्यूजिकल शो, 3.30 बजे गायिका सीमा कौशिक की प्रस्तुति, शाम 6 बजे पद्मश्री अनुज शर्मा और लोक दल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा एलईडी स्टेज, स्काई बेलून, फूड जोन, लेजर लाइट शो होगा।