रायपुर। भारत में बनी फिल्म काले चिट्टे रंग यूटीवी सिनेफ्लेक्स पर रिलीज हुई है। वहीं, यह फिल्म भारत में जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राजधानी के टाटीबंध के रहने वाले राहुल यादव ने अहम किरदार निभाया है। राहुल फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। राहुल बताते हैं कि यह फिल्म अभी हाल में 71 देशों में रिलीज हुई है। फिल्म एक घंटे की है। साथ ही स्टैंड अलोन फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड 2021 के लिए चुनी गई है।
उन्होंने बताया कि यह फिल्म रंगभेद को दर्शाती है। साथ ही समाज के दोहरे चरित्र को भी। राहुल ने बताया कि यह एक फिल्म ही नहीं है, बल्कि सामाजिक संदेश है। फिल्म में दो सगी बहनों की कहानी है, जो रंगभेद को लेकर बनाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि बड़ी बहन काली है तो छोटी गोरी। पहले छोटी की शादी हो जाती है। वहीं, राहुल इस फिल्म में बड़ी वाली से प्यार करते थे। जहां लड़ाई के कारण मार देती है। वहीं इस फिल्म के माध्यम से एक समाज में हो रहे रंगभेद आदि को दिखाया जा रहा है, जहां लोग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं।
राहुल इससे पहले सीरियल में भी कर चुके काम
राहुल बताते हैं कि इस फिल्म में काम करके बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि इस फिल्म से लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले शिव-पार्वती सीरियल में भी कार्य कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से ही शौक था कि मुंबई में काम करना है। वहीं अब सपना भी साकार हो रहा है।