जौनपुर। वाराणसी में महिला का अंतिम संस्कार कर लौट रहे पिकअप सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। मंगलवार तड़के हुए इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से एक को इलाज के लिए वाराणसी हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा जलालपुर हाईवे-वाराणसी सीमा पर उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई।
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक (सिटी) डॉ. संजय कुमार ने बताया कि एक पिकअप वाराणसी से एक महिला का अंतिम संस्कार कर सरायख्वाजा जा रही थी। जलालपुर थाना क्षेत्र में वाराणसी बॉर्डर पर उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत मौके पर हो गई। एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में 5 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज जिला सदर अस्पताल में चल रहा है। एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
जलालपुर और सरायख्वाजा के रहने वाले थे मृतक
पुलिस अधीक्षक में मुताबिक सभी मृतक जलालपुर और सरायख्वाजा के रहने वाले थे। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ।
सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में हुए सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषण की है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
वाराणसी और जौनपुर की सीमा पर पिकअप और ट्रक की बीच टक्कर होने से 5 लोगों की मौत मौके पर हो गई और एक की मृत्यु अस्पताल जाते समय हुई। 5 घायल लोगों का जौनपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है वे खतरे से बाहर हैं और एक को वाराणसी रेफर किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है: SP, जौनपुर ,UP pic.twitter.com/9QhX40hIit
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2021