भारत में पिछले साल से लेकर अब तक कई SUVs को लॉन्च किया जा चुका है। इनमें से कुछ को सामान्य बुकिंग मिल रही है तो कुछ को सामान्य से ज्यादा बुकिंग मिल रही है जिसकी वजह से इन एसयूवीज को खरीदने के लिए ग्राहकों को अच्छा खासा इंतजार करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि इन कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है और ऐसा इसलिए है क्योंकि इन कारों को कस्टमर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी वजह से लोगों को इन्हें खरीदने के लिए इन्तजार करना पड़ सकता है। आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ कारें लेकर आए हैं जिनपर वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा हो गया है।
Nissan Magnite
निसान मैग्नाइट भारत की सबसे सस्ती एसयूवी है जिसे 2020 में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस एसयूवी को खरीदने के लिए ग्राहकों को तकरीबन 8 महीने या उससे ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है। : Nissan Magnite में इंजन के दो ऑप्शन मिलते हैं जिनमें पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Kia Sonet
Kia Sonet भारत में किआ मोटर्स का तीसरा प्रोडक्ट है जो सेल्टॉस की तरह ही सफल साबित हुआ है। Kia Sonet तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है। जिसमें 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल इंजन का शामिल हैं। इसका डीजल इंजन 1493 सीसी का है, वहीं पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी का है। इसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस एसयूवी के लिए ग्राहकों को तकरीबन 5 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।
Mahindra Thar
महिंद्रा थार को साल 2020 में लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग से लेकर अब तक ऑफ रोडिंग के शौक़ीन इस एसयूवी को जमकर बुक कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस एसयूवी के लिए मौजूदा वेटिंग पीरियड 9 महीने से ज्यादा हो गया है। जबरदस्त पॉपुलैरिटी की वजह से ग्राहकों को इस एसयूवी के लिए लंबा इन्तजार करना पड़ेगा। कंपनी पहले ही एसयूवी का बेस मॉडल बंद कर चुकी है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 150bhp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही थार में एक 2.2-लीटर mHawk डीजल यूनिट भी दी गई है, जो 130bhp की पावर और 300Nm के पीक टॉर्क को जेनरेट करती है।
Hyundai Creta
Hyundai Creta के नेक्स्ट जेन मॉडल को साल 2020 में लॉन्च किया गया था। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी बेहतरीन फीचर्स से लैस है जिसमें ब्लू लिंक कार तकनीक के साथ वेन्टिलेटेड सीट्स आदि शामिल हैं। इसे भी ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए तकरीबन 7 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।