छत्तीसगढ़ वासियों को अपने चहेते क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जल्द मिलने का मौका मिलने वाला है। सिर्फ सचिन ही नहीं बल्कि बीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ब्रेट ली जैसे क्रिकेटर रायपुर के शहीद वीरनारायण इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ेंगे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 5 देशों के पूर्व खिलाड़ी अपने क्रिकेट का जलवा दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता की मेजबानी भारत कर रहा है।इसमे भारत के लिए श्रीलंका, बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रिका के खिलाड़ी टूर्नामेंट के हिस्सा होंगे। इस टूर्नामेंट का नाम एनुअल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट रखा जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का मकसद देश में रोड सेफ्टी को लेकर अवेयरनेस लाने के लिए किया जा रहा है। इस इंटरनेशन प्रतियोगिता की मेजबानी रायपुर कर रहा है। रायपुर में खेले जाने वाले मैचों का प्रसारण वाइकॉम 18 ग्रुप्स के चैनल के अलावा यू-ट्यूब, फेसबुक प्लेटफॉर्म में किया जाएगा। आपको बता दें कि इन मैचों के प्रसारण से होने वाली कमाई को रोड सेफ्टी के लिए खर्च किया जाएगा।
CM भूपेश बघेल ने भी प्रतियोगिता को सराहा
सीएम भूपेश बघेल ने इस आयोजन को लेकर बड़ी बात कही है। सीएम के मुताबिक ये रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर समेत बीरेंद्र सहवाग और दूसरी टीमों के लेजेंडरी क्रिकेटर्स का आगमन हो रहा है। छत्तीसगढ़ सभी खिलाड़ियों की मेजबानी के लिए तैयार है। साथ ही दुनिया को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश यदि उनके चहेते खिलाड़ी दें तो इससे अच्छी समाजसेवा और कुछ नहीं हो सकती है।
दुनिया को रोड सेफ्टी का संदेश देने रायपुर में जुटेगी सचिन की सेना,5 से 21 मार्च तक टी20 का जलवा, 5 देश ले रहे हिस्सा
Leave a comment