- *जलकुंभियों से पटा दिख रहा शिवनाथ की सहायक खारुन नदी,सफाई की आवश्यकता
लाला सिंह ठाकुर बेमेतरा
*बेरला* :- जीवनदायिनी शिवनाथ की मुख्य सहायक खारुन नदी सफाई के अभाव में जलकुंभियों से पटी दिखाई पड़ रही है।बेरला के भिम्भौरी उपतहसील क्षेत्र को राजधानी रायपुर क्षेत्र से जोड़ने वाली खारुन नदी का पानी काफी दूषित हो चुका है।जिसकी समय पर साफ-सफाई व देखरेख की व्यवस्था न हों पाने से वर्तमान में खारुन नदी का जलस्तर काफी गिर चुका है एवं पूरी तरह सूखने की स्थिति पर पहुंच चुका है।लिहाजा अब खारुन नदी पर निर्भर भिम्भौरी क्षेत्र के रहवासियों को चिंता गहराने लगी है।क्योंकि गर्मी से पूर्व खारुन नदी के सिमटने से विभिन्न कार्यो हेतु जलापूर्ति व पेयजल के लिए काफी जद्दोजहद एवं मशक्कत क्षेत्रवासियों को करना पड़ सकता है।जिसका असल जिम्मेदार खारुन नदी की समय पर जलकुंभियों की सफ़ाई एवं नदी प्रवाहन क्षेत्र में कल-कारखानों एवं उद्योगों से निकले गन्दे पानी को माना जा रहा है।ज्ञात हो कि खारुन नदी को स्वच्छ करने के लिए स्थानीय आम नागरिकों द्वारा तरह तरह की पहल की गई।लेकिन अभी तक कामयाबी नही मिल सकी है।जिसका परिणाम है कि समय से पूर्व शिवनाथ की बड़ी सहायक होने के बावजूद खारुन नदी का दायरा सिमटता जा रहा है।वर्तमान में बेरला क्षेत्र मे पड़ने वाली खारुन नदी का बेल्ट ग्राम बेरलाकला-कण्डरका से लेकर ग्राम किरितपुर तक नदी का भयावह नज़ारा देखने को मिल रहा है।कही पर गन्दा पानी तो कही जलकुंभी का जमाव नदी को सिमटने पर मज़बुर कर रहा है।जो कि क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का विषय है।
जलकुंभियों से पटा दिख रहा शिवनाथ की सहायक खारुन नदी,सफाई की आवश्यकता*
Leave a comment