गरियाबंद। नेशनल हाइवे 130 सी पर बिन्द्रानवागढ़ के पास ग्रामीण धरने पर बैठ गए है। मांग पूरी नही होने पर ग्रामीणों ने ये कदम उठाया है। ग्रामीणों ने इसके लिए जिला प्रशासन को पहले ही अवगत करा दिया था। हाइवे पर आवाजाही अवरुद्ध होने से दोनो और वाहनों का जाम लग गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के ग्रामीण पीपरछेड़ी-बिन्द्रानवागढ़ मार्ग पर कसाबाय गांव के पास पैरी नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे है। ग्रामीण अपनी मांग से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पहले ही अवगत करा चुके है। मांग पूरी नही होने पर आज ग्रामीणों ने बिन्द्रानवागढ़ में नेशनल हाइवे पर जाम कर दिया।
ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठी जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने बताया कि यह उनकी बहुत पुरानी मांग है। ग्रामीण लंबे समय से पुल की मांग कर रहे है। इसको लेकर कई बार जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। उसके बावजूद ही ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नही दिया गया।
जिला पंचायत सभापति ने बताया कि पुल नही बनने से दर्जनों गांवों के लोग प्रभावित होते है। पुल नही बनने से बारिश के दिनों में आवाजाही बंद हो जाती है। आम दिनों ने भी ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
फिलहाल ग्रामीण धरने पर डटे हुए है और अपनी मांग पूरी होने के बाद ही धरना समाप्त करने की जिद्द पर अड़े है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मनाने में जुटे है