रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही पैसेंजर और लोकल ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड ने 6 जोड़ी लोकल और पैसेंजर ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है।
दरअसल, कोरोना की वजह से 23 मार्च से एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल और मेमू ट्रेनें बंद है। कुछ लंबी दूरी के ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है। लेकिन छोटे स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिए अभी तक कोई सुविधा नहीं है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 6 जोड़ी लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने की सहमति दे दी है।
फिलहाल रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और डोंगरढ़ के बीच 12 पैसेंजर और मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे बोर्ड से प्रस्ताव पर सहमति मिलने के बाद प्रपोजल राज्य सरकार को भेजा गया है। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद संबंधित ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।