धमतरी – नगर निगम में राजस्व की वसूली करना अब जान जोखिम में डालने जैसा प्रतीत हो रहा है । जहां पर टैक्स और नल जल वसूली के लिए जब सहायक निरीक्षक कोष्टा पारा वार्ड के चावला परिवार के यहां पहुंचे तो उन के ऊपर जानलेवा हमला हो गया । आपको बता दें कि सहायक निरीक्षक पर कर वसूली के लिए वार्ड-वार्ड पहुंचने की जवाबदारी है। वहीं बकायादार निरीक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, तो कभी ऊंची राजनीतिक पहुंच दिखाकर बकायादार निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचा देते हैं।
ऐसा ही एक मामला कोस्टा पारा में देखने को मिला जहां चावला परिवार का पिछले 5 वर्षों से मकान टैक्स और जलकर बकाया है। जिसे लेने के लिए लगातार निगम कर्मचारी वार्डों की दौड़ लगा रहे हैं ।लेकिन लोग टैक्स देने के बजाए अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। जिसका असर कर्मचारियों के वेतन पर भी पड़ रहा है। लेकिन जब सहायक निरीक्षक चावला परिवार के यहां टैक्स की वसूली करने पहुंचे तो निरीक्षक पर ही परिवार ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद सहायक निरीक्षक ने थाने में इसकी शिकायत की।शिकायत के बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
क्या कहना है आरोपी पक्ष का
वहीं आरोपी पक्ष का कहना है कि उनके साथ नगर निगम कर्मचारी ने अभद्र व्यवहार की गाली गलौज की जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई है -चावला परिवार