रायपुर। शहर के गोलबाजार थाना इलाके में एक महिला से मदद के नाम पर उससे जेवर और नगदी उड़ा ले गए थे। आरोपियों ने महिला से करीब 5 लाख से अधिक के जेवर और नगदी धोखाधड़ी कर फरार हो गए थे। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस ने बताया कि 25 जनवरी को प्रार्थिया प्रेमलता अग्रवाल निवासी देवेंद्र नगर से सुबह 11 बजे अपने पति आनंद अग्रवाल के साथ शास्त्री मार्किट सब्जी खरीदने गई थी। कुछ देर बाद फूल दुकान के पास एक लडका मिला जो ऊसके पास आकर बोला वह कई दिनो से भूखा है और उसका मालिक काम से निकाल दिया। उसी समय सफेद शर्ट पहने एक लडका आया और पास खडे लडका को बोला तुम्हारे थैले मे क्या है। तब वह लडका बोला मै नही जानता और दुकान से चोरी कर उठा लाया हूं। तब दूसरे लड़के ने थैला से नीला कपडा मे रखे रूपये का गड्डी जैसा बंधा हुआ निकाला और गड्डी के कपडे को फाडा जिसमे 500 के नोट की गड्डी 6 लाख रू है।
पुलिस ने आगे बताया जिसके बाद प्रार्थिया बोली की यह नकली हो सकता हैं, चलो फूल वाले के पास दिखाओ, तब उसने फूल वाले के पास 500 के नोट को गड्डी से निकालने जैसे करते हुये 500 रू का नोट निकाला और उसका चिल्हर करा लिया। फुल वाले ने 500 रू का चिल्हर दिया और उसने अपने पास रखा तब सफेद शर्ट वाला लडका बोला यह भूखा है कहीं पर फस जायेगा उसे खाना खिला दो और उसी ने लडके को 50 रुपए दिया और साथ साथ प्रार्थिया से कहा, कहां पर खाना की दुकान है, तो प्रार्थिया ने उसे नैवेध्य मिष्ठान दुकान को दिखाई जब प्रार्थिया बाहर तरफ साथ मे आने लगी तब उसने बांया हाथ को पकडा जिससे कुछ समझ नही पाई। प्रार्थिया उन दोनो लडके के साथ पीछे-पीछे मोतीबाग चैक के पास गुप्ता काम्प्लेक्स से डी के एस जाने वाली रोड के पास तक गई वहां पर प्रार्थिया के पहने हुये जेवरात सोने की चेन, दो अगुंठी, और दोनों हाथ की चुडी जिसमे हिरा जडा हुआ था, लगभग वजनी 6.5 तोला किमती 5 लाख रू एवं उसके पास रखे नगदी 5 हज़ार धोखाधडी कर ले गये और अपने पास रखे कागज के गड्डी को नोट बता कर देकर चले गये।
पुलिस ने आगे बताया जिस पर सायबर सेल एवं थाना गोलाबाजार की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर आसपास के लोगो से पूछताछ किया गया। आरोपी की पतासाजी के लिए सभी रास्तों में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो का बारिकी से निरीक्षण किया। टीम द्वारा दिल्ली में कैम्प करते हुए अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किए जा रहे थे, जिस पर लोकेशन के आधार पर आरोपियों का सोम बाजार, राडार पार्क, थाना निहाल विहार, दिल्ली के पास होना पाया गया। जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर गोपाल सोलंकी उर्फ कुणाल 23 वर्षीय और राहुल परमार 22 वर्षीय ने घटना को को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है एवं उनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।