बल्दी बाई की बहू और बच्चे का प्रसव के दौरान हुए मौत का मामला
स्व.राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली बल्दी बाई के परिवार में अचानक दुखद: घटना होने गहरी संवेदना दिखाते हुए तत्काल राहत राशी के तौर पर कलेक्टर ने की 50000 की मदद..
गरियाबंद- मैनपुर विकास खंड के राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाड़ी घाट में आज से 36 वर्ष पूर्व स्व राजीव गांधी 17 जुलाई 1985 को कमार बहुल ग्राम कुल्हाड़ी घाट आए थे उसी समय उन्होंने ग्राम को गोद लेने का ऐलान किया था उसके बाद कुल्हाड़ी घाटी की आधोंसंरचना में विकास हुआ था, वही कल देर रात में अचानक बल्दीबाई की बहु को प्रसव के पूर्व बच्चे का गर्भ मे ही मौत हो गया था महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च इलाज हेतु रिफ़र किया गया था जहाँ इलाज के दौरान ही महिला की भी मौत हो गई
कलेक्टर निलेश क्षीरसागर द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से ₹50 हजार रुपये का चेक उनके पति धनसाय सोरी को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा आज दिया गया ।
कलेक्टर ने कहा है कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से सहायता राशि दिलाई जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा अभनपुर के निजी अस्पताल प्रबंधन (जहां इलाज के दौरान मौत हुई थी) से इलाज में खर्च की गई राशि पीड़ित परिवार को वापस कराई जाएगी ।