देवकर●:- नगर पंचायत देवकर की किनारे से होकर गुजरी सुरही नदी वर्तमान में सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है।देवकर सहित परिक्षेत्र को हराभरा व हरियालीनुमा रखने वाली नदी अब स्वयं की पहचान व अस्तित्व के लिए गुहार लगा रही है।देखा जाए तो गर्मी के पूर्व अभी से नदी के जलस्तर का 90% हिस्सा सुख चुका है,जिससे अब गर्मी लगने के बाद आम नगरवासियों व क्षेत्रवासियों को पानी के लिए त्राहिमाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जो शासन-प्रशासन के लिए अभी से एक चेतावनी ही है।
उल्लेखनीय है कि अविभाजित दुर्ग ज़िले की जीवनदायिनी सदाबहार शिवनाथ नदी की सहायक सुरही नदी अपने उद्गम पैलीमेटा क्षेत्र(कवर्धा) से होकर करीब 39 किलोमीटर का सफर कर देवकर समीप बेरला विकासखण्ड के ग्राम कुम्हिगुड़ा के निकट शिवनाथ नदी से मिल जाती है।जिसके क्षेत्रफल के दायरे में लगभग 70 गाँवो की आबादी नदी के दोनो किनारों पर स्वच्छ पानी व जरूरी कार्यो हेतु जलापूर्ति के लिए निर्भर है।चूंकि विगत दशकों पूर्व सुरही नदी कभी सूखती नही थी, वो महज चार-पांच सालों से लगातार गर्मियों के सीजन में सुख रही है, जो क्षेत्रवासियों व जल-नदी व पर्यावरण प्रेमियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
*सूरही नदी अभी से लगाने लगा अपने अस्तित्व की गुहार, सूखने लगा नदी का मुख्यधार, गर्मी में जलस्तर की हो सकती है किल्लत
Leave a comment